AM Prayer-9 जब आप सुबह उठते है तो फ्रेश होकर नित्य कर्म करने के बाद नवीं प्रार्थना यह करनी है। नोट: प्राणायाम करते हुए सद्गुरु ॐ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है। मेरे सद्गुरु परमात्मा सचसँग तेरे यानि मेरे रहमों कर्म दया-कृपा से मैं गलतियों का पुतला हूँ। मुझसे मेरे आध्यात्मिक और संसारिक जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करते समय तेरा माध्यम यानि निमित्त बनकर समय-सारिणी अनुसार विधि और सफलतापूर्वक एवं संतुलित नज़रियापूर्वक, साधना, प्रेयर, पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए गलतियां हो ही जाती है। क्योंकि मैं एक इसांन हूँ और इंसान से गलतियाँ होती ही है। मैं कोई भगवान नहीं हूँ जो मुझसे गलतियाँ नहीं होगी। इसलिये मैं अपनी गलतियों से सबक लेते हुए सफलता के लिये नये सिरे से तेरा माध्यम यानि निमित्त बनकर समय-सारिणी अनुसार विधि और सफलतापूर्वक एवं संतुलित नज़रियापूर्वक साधना, प्रेयर, पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए अपने आध्यात्मिक और संसारिक जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करता रहता हूँ। अपनी गलतियों पर पाश्ताताप ना करते हुए मैं हर पल, हर हाल और हालात में सदा सर्वदा खुश और संतुष्ट रहते हुए सकूं, शांति और आनन्दपूर्वक जीवन व्यतीत करता रहता हूँ। नोट: इसके बाद प्राणायाम करते हुए सद्गुरु ॐ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है। निमित्त Visit my website www.aamilmission.com
Very nice post.
ReplyDelete