मिनी प्रेयर जब दिन में कभी भी दो मिनट का समय मिले और जितनी भी बार मिले तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए उतनी बार निम्नलिखित प्रार्थना करनी है। नोट: प्राणायाम करते हुए ‘सद्गुरुॐ’ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है। मेरे सद्गुरु परमात्मा सचसँग मैं तेरा खरब खरब गुणा शुक्रिया अदा करता हूँ कि जो तूँने मुझको तेरे यानि मेरेऔर मेरे परिवार के सदस्यों को आज का दिन हमारे आध्यात्मिक और संसारिक जीवन के लक्ष्यों को दिन भर तेरा माध्यम यानि निमित्त बनकर समय-सारिणी अनुसार विधि और सफलतापूर्वक एवं संतुलित नज़रियापूर्वक, साधना, प्रेयर और पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए एवं हम सबके भले, उन्नति, विकास और उच्चमनोबल की प्राप्ति के लिए यानि जिन्दगी में समय और पानी की तरह आगे ही आगे और आगे ही आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। हम तो बस तेरी चरण शरण हूँ। नोट: इसके बाद प्राणायाम करते हुए ‘सद्गुरुॐ’ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है। 'निमित्त' 1. Please visit my website for more information and beneficial result. www.aamilmission.com 2. Please recommend my website www.aamilmission.comto your friends, relatives and familiars for their benefit. Your this action will give me energy, courage and hope to write. Thanks very much.
Very nice post.
ReplyDelete